‘मैं सिकंदर हूं’, सलमान खान ………….

‘मैं सिकंदर हूं’, सलमान खान को धमकाने वाले आरोपी ने लिखा था गाना, कर्नाटक से गिरफ्तार

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी देने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वर्ली पुलिस ने आरोपी सोहेल पाशा को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी वही व्यक्ति है जिसने ‘मैं सिकंदर हूं’ गाने के बोल लिखे है, मुंबई पुलिस के अनुसार सोहेल पाशा ने यह धमकी भरा मेसेज प्रसिद्धि पाने के लिए किया था.

बाजार में किसी का फोन मांग किया था मैसेज
इस मामले में पहले मुंबई पुलिस ने  जिस नंबर से यह एसएमएस भेजा गया था उस नंबर को ट्रैक किया था जिस में पता चला था की यह नंबर किसी वेंकटेश का है. जांच में यह पता चला कि कर्नाटक के रायचूर में सोहेल पाशा ने एक मार्किट में घूमते समय वेंकटेश से मदद मांगी और उसका फोन मांगा तब पाशा ने ओटीपी के ज़रिए उसके व्हाटअप नंबर पर लॉगिन किया और धमकी भरा संदेश मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में भेजा था. मामले में आज पाशा को कोर्ट में पेश किया गया था जहां उसको 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.

धमकी में क्या कहा?

बता दें कि बीते गुरुवार रात करीब 12:00 बजे ये धमकी भरा मैसेज भेजा गया था जिस में कहा गया था, “सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई‘ पर एक गाना लिखा गया है उसे नही छोड़ने की बात गई थी. एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा, गाना लिखने वाले की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान में हिम्मत है तो वह उन्हें बचाएं’- लॉरेंस बिश्नोई गैग.”

इससे पहले मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल पर आए मैसेज की पहचान कर्नाटक निवासी के रूप में की थी. इसके बाद पुलिस की एक टीम को सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र में आरोपी को पकड़ने के लिए भेजा गया था.

धमकी के मामले में एक आरोपी पहले हुआ था गिरफ्तार

यही नहीं सलमान को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को एनसीआर क्षेत्र के नोएडा से पकड़ा गया था. उससे पहले, झारखंड के एक व्यक्ति ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजे थे और बाद में माफी भी मांगी थी. इससे पहले इस व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया था और मामले को निपटाने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें