मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में बीजेपी नेताओं के खिलाफ गधा यात्रा निकाली गई यूथ कांग्रेस ने सांकेतिक रूप से गधा यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप गधे पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और यूपी के मंत्री राज्यमंत्री रघुराज सिंह की फोटो लगाई। इस दौरान युवक कांग्रेस नेता विजय रजक ने कहा कि उनकी जगह संसद और विधानसभा में नहीं बल्कि गधों पर है
दरअसल, सोमवार को एमपी के इंदौर में यूपी के राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने राहुल गांधी को देश का नंबर वन आतंकी बताया था। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दूसरे नंबर का आतंकी बता दिया।इससे पहले केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और शिवसेना विधायक ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने बिहार के भागलपुर में राहुल गांधी को आतंकी बता दिया था। बीजेपी नेताओं को इन बया से प्रदेश की राजनीति गरमा गई। इसे लेकर आज बुधवार को युवक कांग्रेस ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं जबलपुर के आधारताल थाना अंतर्गत धनी की कुटिया के पास यूथ कांग्रेस ने गधा यात्रा निकाल विरोध जताया है

