बस्तर ओलंपिक से बदलेगी नक्सलगढ़ की तस्वीर, तीन स्तर पर होगा आयोजन गृह मंत्री विजय शर्मा

बस्तर का स्वरूप तेजी से बदल रहा है यह दावा छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने किया है विजय शर्मा नै बताया कि बस्तर ओलंपिक में पूरे बस्तर संभाग के युवा और जवान इसमें हिस्सा लेंगे. सभी युवाओं को इस खेल के लिए आमंत्रित किया जाएगा

कैसे होगा बस्तर ओलंपिक का आयोजन छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर ओलंपिक का आयोजन पहले विकासखंड में होगा उसके बाद जिला स्तर पर इसका आयोजन किया जाएगा उसके बाद संभाग स्तर पर यह ओलंपिक का खेल होगा इस खेल में जो जीतकर आएगा वह बस्तर ओलंपिक का विजेता कहलाएगा

जिस बस्तर को नक्सलगढ़ के नाम से जाना जा रहा था आज उसका स्वरूप बदल गया है हमारे सुरक्षाबलों के जवानों की ताकत के सामने कुछ नहीं टिक सकता है जो देश और समाज विरोधी होगा उसे हमारे जवान खत्म कर देंगे

बस्तर में बिछी आईईडी को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि इस तरह की आईईडी आज के दौर में समस्या बन चुकी है. ऐसे आईईडी की वजह से आम जनता और जवान प्रभावित हो रहे हैं. इस तरह के विस्फोटकों को पता लगाने के लिए नए आईईडी डिटेक्शन टेक्नोलॉजी पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य चीजों पर काम किया जा रहा है”

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर में होने वाले आयोजन में जो युवा जीतेगा वह बस्तर ओलंपिक का विजेता कहलाएगा. बस्तर ओलंपिक की शुरुआत एक नवंबर से 15 नवंबर तक बस्तर के संभाग के हर ब्लॉक में किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें