शरद पवार गुट ने दिया राज ठाकरे को ऑफर, कहा- थोड़ा सोचें… बीजेपी को जरूरत है, इसलिए अहमियत दे रही

महाराष्ट्र में शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने कहा, उत्तर और दक्षिण भारत में एक ऐसा राज्य है, जिसे हम महाराष्ट्र कहते हैं. जो संतों की भूमि है. अच्छे व्यक्तित्व के विचारों से प्रेरित है. यहां BJP को महसूस हो रहा है कि लोग उनके साथ नहीं हैं. इसलिए बीजेपी अब छोटी-बड़ी सभी पार्टियों को साथ लेकर वोटों का विभाजन करना चाहती है.

महाराष्ट्र में शरद पवार गुट के नेता और विधायक रोहित पवार ने MNS चीफ राज ठाकरे को खुला ऑफर दिया है. उन्होंने कहा, राज ठाकरे साहब एक बड़े नेता हैं. वो थोड़ा सोचें. BJP को आज जरूरत है, इसलिए वो सब को अहमियत दे रहे हैं. जब जरूरत नहीं होती, तब दरकिनार किया जाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र धर्म का पालन करने के लिए राज ठाकरे साहब को महाविकास आघाड़ी के साथ जुड़नेकी कोशिश करनी चाहिए.

रोहित पवार ने आगे कहा, उत्तर और दक्षिण भारत में एक ऐसा राज्य है, जिसे हम महाराष्ट्र कहते हैं. जो संतों की भूमि है. अच्छे व्यक्तित्व के विचारों से प्रेरित है. यहां BJP को महसूस हो रहा है कि लोग उनके साथ नहीं हैं. इसलिए बीजेपी अब छोटी-बड़ी सभी पार्टियों को साथ लेकर वोटों का विभाजन करना चाहती है. सभी पार्टियों को एक करना संभव हुआ तो वो भी करेंगे. जिन पार्टियों को 2019 में अहमियत नहीं दी जावोटों का विभाजन करना चाहती है. सभी पार्टियों को एक करना संभव हुआ तो वो भी करेंगे. जिन पार्टियों को 2019 में अहमियत नहीं दी जा रही थी, उन सभी दलों को अहमियत दी जा रही है.

एनडीए में शामिल हो सकते हैं राज ठाकरे?

दरअसल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के महाराष्ट्रबताया कि राज ठाकरे सोमवार रात दिल्ली पहुंच गए हैं, वहां महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले भी मौजूद हैं. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले राज ठाकरे को एनडीए में लाने की तैयारी है. राज ठाकरे अपनी पार्टी MNS के लिए दो सीटें दक्षिण मुंबई और शिरडी की मांग कर सकते हैं.

बाल ठाकरे के भतीजे हैं राज ठाकरे

बताते चलें कि राज ठाकरे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं. राज ठाकरे, उद्धव के पिता और शिवसेना के दिवंगत संस्थापक बाल ठाकरे के भतीजे हैं. शिवसेना के दूसरे गुट का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करते हैं.

एकनाथ शिंदे के हाथ में शिवसेना

जनवरी में ही महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने फैसला सुनाया था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला गुट ही असली  ‘शिवसेना’ है. 2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत होने के बाद शिवसेना दो गुटों में बंट गई, जिसके बाद वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए.

कौन हैं रोहित पवार?

बता दें कि रोहत पवार कारजात-जामखेड़ सीट से विधायक हैं और वो पवार फैमिली से आते हैं. शरद पवार रिश्ते में उनके दादा लगते हैं. सुप्रिया बुआ हैं. रोहित को दोनों का भरोसेमंद माना जाता है. शरद पवार के बड़े भाई वसंत राव पवार के बेटे राजेंद्र पवार हैं. रोहित उनके इकलौते बेटे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें