मां गायत्री के पूजन हवन से संपन्न हुआ मकर संक्रांति…

 

गुरुवार दिनांक 15.01.2026 को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर एनटीपीसी विंध्यनगर में स्थित वेदमाता गायत्री मंदिर में हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ। जिसको हरिद्वार से पधारी पुरोहित माता जी ने विधि-विधान से संपन्न कराया।

इस हवन में मुख्य रूप से विंध्याचल परियोजना प्रमुख श्री संजीब कुमार साहा, जीएम -ओ & एम श्री ए जे राजकुमार जी, जीएम -प्रचालन श्री एस के सिन्हा जी, जीएम – अनुरक्षण श्री एम सुरेश जी, विंध्य अस्पताल के सीएमओ डॉ बी के भराली तथा उनके साथ श्री मूलचंद कुमावत जी, श्री नागोराव मानकर जी, श्री रामजीयावन नामदेव जी, गुप्तेश्वर नाथ चौधरी जी, श्री कृष्णकांत वशिष्ठ जी, श्री परीक्षित गौड़ जी भी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं ने विश्वशांति, मानव कल्याण, सद्भाव की कामना की। मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।।

और पढ़ें