मध्य प्रदेश के नीमच जिले के ग्राम चीताखेड़ा में एक बैंक में डकैती की घटना हुई है। बदमाशों ने गोलियां चलाकर बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया है वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है
जानकारी के अनुसार ग्राम चीताखेड़ा के मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में बुधवार दोपहर को दो बदमाशों ने गोलियां चलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मुंह पर कपड़ा बांधे दो बदमाश मोटरसाइकिल से बैंक तक पहुंचे थे। बदमाशों ने गोलियां चलाकर बैंक से कैश लूटा है इस घटना में दो महिलाओं सहित एक चपरासी को गोली लगी है। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें एंबुलेंस से नीमच रेफर किया गया है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले में जांच की जा रही है
वहीं इस घटना के बाद एसपी अंकित जायसवाल ने कहा कि चीताखेड़ा में एमपी ग्रामीण बैंक में बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया है बदमाशों ने कैश काउंटर से करीब 71 हजार की रकम लूटकर फरार हुए है उनके राजस्थान बॉर्डर से भागने की आशंका है। आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज भी मिले है, जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है




